Sunday, 28 October 2012

रिश्ते

June 21, 2012
रिश्ते बादल के जैसे होते हैं 
कोई घने और काले तो कोई हलके और खोकले
कई प्यार बरसाकर जाये तो कई यूँ ही मंडराते रहें
पर जाना है किसी दिन सब रिश्तोंको, वक़्त की हवा के साथ
कोई यादोंसे भिगोकर जाएँ तो कोई यूँही रह गुज़रकर जाएँ - VV



No comments:

Post a Comment