Saturday, 29 June 2013

राजनीति

26 June, 2013

यहाँ, किस पर राजनीति नहीं है होती ?

चारे पर, न्यारे पर, बेचारे पर,
अस्त्र शस्त्रों पर, गरीब के वस्त्रों पर
खेल पर, पार्टी योंके मेल पर
फ़ोन पर, काम पर, खनन पर
जिन्दों पर, मुर्दों पर, चोरी के गुर्दों पर
बाढ़ पर, बाढ़ के बाद के विवादों पर
किसने कितनोंको बचाया,
ऐसे संवादों पर

जो भी चुप हैं दिया किसने उनको यह अधिकार
जिनको चुप है रहना उनको किसने दिया ललकार
जिसने भी ऐसी राजनीति का किया आविष्कार
पता नहीं की करें भर्त्सना या दूर से नमश्कार - VV

No comments:

Post a Comment